अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल में घुसकर उपद्रव किया. इस दौरान अमेरिकी सदन में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं दिल्ली बॉर्डर्स पर किसान आज ट्रैक्टर-ट्राली मार्च निकालने की तैयारी है. इस दौरान किसानों का केएमपी एक्सप्रेस-वे को जाम करने का प्लान है. इसके अलावा किसानों ने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर भी मार्च करने का ऐलान किया है. इस दौरान किसान जत्था गाजीपुर से पलवल, सिंघु से कोंडली, टिकरी से कोंडली और रेवासन तक भी ट्रैक्टर -ट्राली मार्च करेगा. देखें न्यूज टॉप 10.
President Donald Trump supporters rampaged in the US Congress. One woman killed in violent protest. On the other hand, farmers are organising tractor trolley march today. They will march on Eastern and Western Peripheral Expressway. Apart from this farmer also plans to march on Ghazipur to Palwal, Singhu to Kondli, Tikri to Kondli and Rewasan. Watch News Top 10.