scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों ने दी कृषि कानून की प्रतियां जलाने की चेतावनी! देखें News Top 10

किसानों ने दी कृषि कानून की प्रतियां जलाने की चेतावनी! देखें News Top 10

किसानो और सरकार के बीच आज दो बजे विज्ञान भवन में एक बार फिर से बातचीत होनी है. इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो लोहड़ी के दिन वह कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध करेंगे. इससे पहले कृषकों और सरकार के बीच अब तक की सभी बातचीत विफल रही हैं. हालांकि पिछले मीटिंग में किसानों और सरकार के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनते हुए दिखी. देखें न्यूज टॉप 10.

Talks between farmers and government to be held in Vigyan Bhawan at 2 PM today. Before going for meeting, farmers warn that if the government did not accept their demand, they will burn the copies of agricultural law on the eve of Lohri. Watch News Top 10.

Advertisement
Advertisement