केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान 27 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर हैं. किसानों की मांग है कि एमएसपी की स्थिति बरकरार रहे, तीनों नए कृषि अध्यादेशों को वापस ले लिया जाए. केंद्र सरकार के साथ कई राउंड की बैठक हो चुकी है, लेकिन किसान केंद्र की बात नहीं मान रहे हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि हर हाल में कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. सरकार किसानों ने एक बार फिर बातचीत करना चाह रही है लेकिन बात बन नहीं रही है. किसानों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे वे जारी रखेंगे. देखें किसान-सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध पर खास कार्यक्रम, तेज के साथ.