रेल बजट में मुंबई को तोहफा मिला है, अब हर लोकल में एसी कोच लगेगा. हालांकि अभी रेल मंत्री ने हर लोकल में सिर्फ एक ही एसी कोच लगाने का ऐलान किया है. लेकिन अगर यह प्रयोग कामयाब रहा तो आगे चलकर कोच बढ़ाए जाएंगे.