scorecardresearch
 
Advertisement

टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीका से हारेगा Coronavirus, PM Modi ने दिया नया मंत्र

टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीका से हारेगा Coronavirus, PM Modi ने दिया नया मंत्र

कोरोना वायरस के मामले तो देशभर में कम आने लगे हैं. लेकिन तीसरी लहर का संकट बरकरार है. ऐसे में कोरोना से जंग जीतने के लिए ये बेहद अहम है कि सरकार सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करवाए. शुक्रवार को कोरोना की छुट्टी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है 4T का मंत्र. पीएम ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है. जिन जिलों में कोरोना के अधिक मामले मिल रहे हैं, वहां सख्ती करनी होगी. पीएम ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर खास जोर दिया. केंद्र सरकार टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीमनेशन का काम तेजी से कर रही है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi on Friday virtually interacted with the chief ministers of 6 states where the number of cases is high. PM Modi interacted with CMs of Kerala, Maharashtra, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Odisha, and Karnataka. PM urged the CMs to take proactive steps to keep a check and control the rise in the number of cases in the respective states. PM gave four mantras to fight a potential third wave. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement