scorecardresearch
 
Advertisement

समंदर में वर्चस्व की तेज हुई लड़ाई, फिर आमने-सामने America और China

समंदर में वर्चस्व की तेज हुई लड़ाई, फिर आमने-सामने America और China

समंदर में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है. दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और चीन फिर आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल चीन ने दावा किया है कि उसने दक्षिण चीन सागर में घुस आए अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को खदेड़ दिया है. चाइना की तरफ से यह दावा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) ने किया है. दक्षिण चीन सागर कूटनीतिक और सैन्य लिहाज से दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण इलाकों में से एक माना जाता है. यहां दबदबे की लड़ाई वर्षों से चलती रही है. देखें रिपोर्ट.

Battle of supremacy in the sea intensified. America and China come face to face again in the South China Sea. China claimed that destructive American submarine ships in the South China Sea is repulsed by their forces. The claim is made by People Liberation army on the behalf of Chinese government. Apart from that south china sea is considered as most important area of the world in term of diplomacy and military. Watch the report.

Advertisement
Advertisement