scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के खिलाफ आखिरी जंग शुरू, देखें Vaccine सप्लाई की पहली तस्वीर

Corona के खिलाफ आखिरी जंग शुरू, देखें Vaccine सप्लाई की पहली तस्वीर

देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मंगलवार को ही देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है. मंगलवार सुबह ही वैक्सीन की पहली खेप स्पेशल फ्लाइट में पुणे से दिल्ली पहुंची. भारत सरकार ने बीते दिन ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 1.1 करोड़ डोज का आधिकारिक ऑर्डर दिया था. देखें रिपोर्ट.

Corona vaccination drive will start in the country from 16th January. Preparation regarding vaccination is in last stage. The Pune based Serum Institute of India also started to supply vaccine in different parts of the country on Tuesday. First batch of vaccine arrived in Delhi from Pune in a special flight on Tuesday morning. Earlier Government of India ordered 1.1 crore doses of vaccine to the Serum Institute. Watch report.

Advertisement
Advertisement