scorecardresearch
 
Advertisement

शहर-शहर पहुंचने लगी कोरोना वैक्सीन, देखें भारत का मेगा एक्शन प्लान

शहर-शहर पहुंचने लगी कोरोना वैक्सीन, देखें भारत का मेगा एक्शन प्लान

देशभर में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो चुकी है. मंगलवार को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची थी. अब देश के विभिन्न शहरों में भी वैक्सीन का पहुंचना शुरू हो गया है. सरकार ने देशभर में टीका पहुंचाने के लिए चार जगहों पर बड़े स्टोर बनाए हैं. नार्थ रीजन का स्टोर करनाल में तो वेस्ट का मुंबई में बनाया गया है. वहीं दक्षिण में वैक्सीन स्टोर करने के लिए चेन्नई तो ईस्ट में कोलकाता का चयन किया गया है. देखें रिपोर्ट.

Supply of corona vaccine started all over the country. The first batch of Covishield vaccine reached Delhi on Tuesday. Government has built four places to store vaccine to deliver across the country. North Region store is made in Karnal and the west region store in Mumbai. At the same time, Chennai and Kolkata are selected for storage of vaccine for south and East India. Watch report.

Advertisement
Advertisement