देश के पहाड़ी इलाकों में बेकाबू बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है जिसके चलते हाहाकार मचा हुआ है. बीते दो दिनों में हिमाचल के कांगड़ा में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है और लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. यहां हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौके पर पहुंचे. हिमाचल ही नहीं उत्तराखंड में बारिश के दूसरे दौर में जगह-जगह जमकर तबाही हुई है. उत्तरकाशी में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे जगह-जगह गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गई हैं. कई पहाड़ी नदियों और नालों में अचानक पानी भर जाने से लोगों की जान भी जोखिम में पड़ गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
All departments have been asked to be on high alert in Himachal Pradesh for the next five days due to heavy rainfall and the flood situation triggered by the same. Flash floods after heavy rain swept away buildings and cars at tourist spots in Himachal Pradesh while bad weather also led to the closure of the airport in Dharamshala. In Kangra district, houses were flooded and vehicles were seen floating in the water. Watch this report.