scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Flood: उफान पर नदियां तो सड़कों पर सैलाब, देखें बाढ़ की 10 हाहाकारी तस्वीरें

Gujarat Flood: उफान पर नदियां तो सड़कों पर सैलाब, देखें बाढ़ की 10 हाहाकारी तस्वीरें

देश के ज्यादातर राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. आम लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. गुजरात के राजकोट में मूसलाधार बारिश से शहर में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी घुस आया है. लोग भारी बारिश और जलभराव से परेशान हैं. सड़कों पर मानो सैलाब आ गया है. भारी बारिश और जलभराव से लोग पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. शहरी इलाके जहां जलभराव से परेशान हैं वहीं ग्रामीण इलाके बाढ़ से परेशान हैं. राजकोट में भारी बारिश के बीच इस नदियां उफान पर हैं. महाराष्ट्र के सांगली जिले में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर रखा है. जम्मू के कई इलाकों भारी बारिश के बाद जगह जगह जलभराव हो गया है. इस वीडियो में देखिए बाढ़ की 10 हाहाकारी तस्वीरें.

States like Gujarat, Maharashtra, Bihar, Madhya Pradesh, Jammu Kashmir, and Kerala are witnessing monsoon fury. Incessant rains cause, overflowing of rivers, leading to the displacement of thousands of lives. Villages are submerged, water enters people's houses in the city. People are living miserable life, and are at risk. More than 100 people have died in flood-related incidents. Crying, sobbing, and a plethora of human emotions can be seen everywhere. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement