scorecardresearch
 
Advertisement

लक्ष्य पर फोकस हो तो भटकने का डर नहीं, टैक्सी ड्राइवर की रोचक कहानी से समझ‍िए

लक्ष्य पर फोकस हो तो भटकने का डर नहीं, टैक्सी ड्राइवर की रोचक कहानी से समझ‍िए

कामयाबी पाने के लिए नजरिया का भी बहुत खास योगदान होता है, इसलिए जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है कि अपना नजरिया हमेशा सही रखा जाए. सकारात्मक सोच ही हमें तरक्की की राह पर ले जाती है. अगर हम बेवजह की बातों पर वक्त जाया करेंगे तो कामयाबी का लक्ष्य हमसे दूर हो जाएगा. इस बात को एक कहानी के जरिये समझिए.

Attitude has a very special contribution to our success. So to move forward in life, it is very important that your vision is always right. Positive thinking takes us on the path of progress. If we spend time on unnecessary things, then our goal of success will move far away from us. Understand this through a story.

Advertisement
Advertisement