देश में कोरोना के मामले कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने भी तीसरी लहर की बात कही है. जो ठंड और प्रदुषण के बीच खतरनाक रूप अख्तियार कर सकती है. कोरोना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे विनाशकारी घटना है. हम महामारी के बाद के युग में एक अलग दुनिया का अनुभव करेंगे. देखें वीडियो.
Coronavirus cases continue to surge in Delhi amid rising pollution in the national capital region. Delhi is witnessing the third wave of COVID-19. Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla said COVID-19 most devastating event after the second world war. Watch the video to know more.