scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Weather: ठंड से कांपी राजधानी, देखें शीतलहर कैसे दे रही थर्ड डिग्री

Delhi Weather: ठंड से कांपी राजधानी, देखें शीतलहर कैसे दे रही थर्ड डिग्री

दिल्ली मे हड्डी कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, इसलिए आने वाले दिनों में दिल्ली में और ठंड बढ़ने की संभावनाएं हैं. वहीं दिल्लीवासियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती सर्दी के इस मौसम में खुद को कोरोना वायरस से बचा ले जाना है. देखें रिपोर्ट.

Freezing cold started in Delhi. The minimum temperature decreases to 3 degree in capital. People were seen burning fire to avoid cold. According to the Meteorological Department, snowfall in mountains causes chilling weather in Delhi. It will be a challenge for the people of Delhi to protect themselves from the coronavirus in this winter. Watch report.

Advertisement
Advertisement