scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं दरके पहाड़ तो कहीं सड़क पर सैलाब, कैमरे में कैद मौसम के कहर की तस्वीरें

कहीं दरके पहाड़ तो कहीं सड़क पर सैलाब, कैमरे में कैद मौसम के कहर की तस्वीरें

पहाड़ों में बारिश और बाढ़ ने हालात खराब तो किए ही हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का वॉटर लेवल खतरे के निशान को पार कर चुका है. सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं. सबसे ज्यादा परेशानी यूपी के लोगों को हो रही है. कानपुर में गांव के गांव पानी में डूब गए हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. उत्तराखंड में कुदरत क्रोध दिखा रही है. चंबा के भरमौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ टूटा और सड़क पर बड़ी बड़ी चट्टानें आ गिरीं. अब मजबूरी में आदमी जान जोखिम में डालकर इन चट्टानों को पार करके काम पर जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

From Himachal Pradesh to Uttarakhand to Rajasthan, nature's wrath has derailed normal lives. In this video, we will show you some horrifying visuals of landslides and floods. Watch the video.

Advertisement
Advertisement