लाल किले की प्रचीर से पीएम नरेंद्र मोदी के गरजने के बाद पड़ोसी चीन और नेपाल सकते में आ गए हैं. साम्राज्यवाद के नशे में चूर चीन की चीख निकल रही है तो वहीं पाकिस्तान अब गीदड़-भभकी पर उतर आया है. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन और पाकिस्तान से कहा कि हमारे जवानों ने एलएसी से एलओसी तक जिस किसी ने भी आंख उठाने की कोशिश की, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया है. पीएम की हुंकार से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान अब डरे हुए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.