पूरा हिंदुस्तान उबल रहा है, गुस्से में है पूरा बॉलीवुड. जनता के नुमाइंदे सरकार से मांग रहे हैं जवाब तो बॉलीवुड सितारे पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक असुरक्षित रहेंगी देश की बेटियां? जिंदगी मौत से जूझ रही एक अनजानी लड़की के दर्द से कांप उठा है हर दिल. दिल्ली में राज्यसभा सांसद के तौर पर जया बच्चन ने आवाज उठाई तो बिग बी भी पीडित के दुख से विचलित हो उठे. हर तरफ से यही उठ रहा है सवाल कि आखिर कब महिलाओं की हिफाजत के लिए बनेगा कोई सख्त कानून.