जिक्र हो रहा हो गणेश चतुर्थी का और बात लाल बाग के राजा की न हो ये भला कैसे हो सकता है. जी हां, मुंबई में लाल बाग के राजा यानी मन्नतों के गणपति का दरबार भी लग गया है.12 फीट ऊंचे गजानन अब तैयार हैं भक्तों को दर्शन देने के लिए.