scorecardresearch
 
Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर पर अनोखा विरोध, Milkha Singh की तस्वीर के साथ किसान-मजदूर रेस

गाजीपुर बॉर्डर पर अनोखा विरोध, Milkha Singh की तस्वीर के साथ किसान-मजदूर रेस

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को छह महीने से ज्यादा हो गए हैं पर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा. रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान संयुक्त मोर्चा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. दिवंगत धावक मिल्खा सिंह की याद में किसानों ने किसान-मजदूर रेस का आयोजन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी शर्ट पर मिल्खा सिंह का पोस्टर भी चिपकाया. राकेश टिकैत भी इस मैराथन में शामिल हुए.

On Sunday, farmers protesting against the three agricultural laws held a unique protest at the Ghazipur border. Kisan Ekta Morcha organized the Kisan Mazdoor Marathon race from the Ghazipur border in memory of Milkha Singh. Watch the video.

Advertisement
Advertisement