उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है. ये हादसा रेणी गांव के पास हुआ. ग्लेशियर, प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा में भारी तबाही मची तो कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. धोली नदी के किनारे किनारे ग्लेशियर भी बहता नजर आया. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है. आईटीबीपी गृह मंत्रालय के संपर्क में है और आइटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर, गोचर से एक बड़ी टीम रवाना की गई है आइटीबीपी की पर्वतारोही टीम साथ ही तुरंत ब्रिज बनाने में माहिर जवानों को रवाना किया. 200 जवानों को पहले ही आईटीबीपी ने जोशीमठ से रवाना किया था. देखे वीडियो.