scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra ने Olympics से पहले क्यों कटवाए थे बाल, सम्मान समारोह में बताया

Neeraj Chopra ने Olympics से पहले क्यों कटवाए थे बाल, सम्मान समारोह में बताया

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर भारतीय खिलाड़ी वतन लौट आए हैं. सोमवार को पदक विजेता खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. यहां से पदकवीर खिलाड़ी सीधे अशोका होटल पहुंचे, जहां उन्हें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर सभी की निगाहें थीं और मंच पर आकर उन्होंने टोक्यो की कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं. इस दौरान बालों के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे, जिसके बाद बाल छोटे करा लिया. आखिर में नीरज ने कहा कि आप सब की दुआएं थीं. बहुत अच्छा लग रहा है. आगे और मेहनत करूंगा. मेहनत करके आगे और भी मेडल जीतूंगा. देखें ये वीडियो.

Tokyo Olympics gold medal winner Neeraj Chopra was mobbed at the Delhi airport by thousands of fans who waited for hours to meet the javelin star as he returned home with nearly 80 other Indian athletes. The Indian contingent landed in Delhi in the afternoon and was taken to the Ashoka Hotel where the athletes and medal winners were felicitated. During the felicitation ceremony in Delhi, Neeraj shared an interesting fact about his long hair. Watch this video.

Advertisement
Advertisement