कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनर्स को वर्ष 2019 में पेंशन जारी रखने के लिए अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. विभाग 1 नवंबर से यह सर्टिफिकेट लेना शुरू कर रहा है. पेंशनर्स यह सर्टिफिकेट पेंशन पाने वाले बैंक की शाखा, ईपीएफ के क्षेत्रीय या जिला कार्यालय में दे सकते हैं. इसके अलावा वे नज़दीकी कॉमन सेंटर जाकर भी सर्टिफिकेट दे सकते हैं.
The pensioner is not required to visit her pension paying bank branch in November every year for submitting life certificate. Aadhaar based authentication of life certificate can be submitted online through Jeevan Praman portal by the pensioner, which is also accepted as life certificate, in addition to existing ways of submitting life certificate in physical form.A pensioner can submit Aadhaar-based online life certificate through the Jeevan Pramaan website.