अगर जरूरत के वक्त आपको या आपके परिवार को एक अच्छी खासी रकम मिल जाए तो इससे ज्यादा राहत की बात और क्या हो सकती है. कुछ ऐसा ही ऑफर भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई दे रहा है. एसबीआई आपको फ्री में पांच लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर दे रहा है. बस इसके लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा. ये खाता भी आम खाता नहीं है, बल्कि खास है, इसमें एक सीमित समय के लिए मिनिमम बैंलेंस की जरूरत नहीं है. यानी कि, एसबीआई द्वारा जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है, वो भी ऑनलाइन.