सरकार ने विदेश से आयात होने वाली LED टीवी के पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी की 5 फीसदी कटौती की है. सरकार ने 15.6 इंच के ओपन सेल डिसप्ले पर ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी है, जो पहले 10 फीसदी थी. पिछले बजट में ओपन सेल पैनल पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई थी, पहले ड्यूटी नहीं लगती थी.