scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे आया Google बनाने का आइडिया, देखें लैरी पेज की कहानी

कैसे आया Google बनाने का आइडिया, देखें लैरी पेज की कहानी

इंटरनेट पर आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है गूगल है. गूगल ने लोगों के इंटरनेट इस्तेमाल करने के ढंग को बदल दिया. गूगल को इस मुकाम तक पहुंचाने का क्रेडिट जाता है कंपनी के फाउंडर लैरी पेज को. लैरी ने अपने दोस्त सर्गेई ब्रिन के साथ मिलकर गूगल को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया. लैरी ने कम उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर पाता. अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से लैरी आज करोड़ों लोगों के लिए कामयाबी की मिसाल बन चुके हैं. देखें, कैसे आया Google बनाने का आइडिया.

Advertisement
Advertisement