scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों की मांग का आधा समाधान, क्या है आगे की राह?

किसानों की मांग का आधा समाधान, क्या है आगे की राह?

सरकार और किसानों के बीच बुधवार को बैठक हुई. इस दौरान किसान नेताओं ने चार विषयों को सरकार के सामने रखा था. जिसमें से दो मुद्दो पर दोनों पक्षों में आम सहमति बन गई है. पराली और बिजली पर बने कानून को सरकार वापस लेने को तैयार है. वहीं कृषि कानून और एमएसपी पर अभी भी रजामंदी की स्थिति नहीं बन पाई है. बैठक में शामिल किसान नेताओं ने उम्मीद जताई है कि बाकि मुद्दों पर भी जल्द समाधान निकल कर सामने आएगा. 4 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच बाकि बचे दो मुद्दों पर फिर से बातचीत होनी है. देखें रिपोर्ट.

7th round of talks held between government and the farmers on Wednesday. Farmers proposed four issues in front of the government, out of which government agreed to withdraw the laws on stubble burning and electricity. At the same time, no solutions yet on agricultural law and MSP. Farmer leaders present in meeting hoped that solution will emerge soon on remaining issues on January 4. Watch report.

Advertisement
Advertisement