केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान बीते 40 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान उन्हीं मांगों को लेकर सरकार के सामने बैठे हैं, जिसे वो बार बार दोहराते आए हैं. सरकार भी बात से बात बनने के अपने पुराने भरोसे के साथ किसानों के सामने है. सवाल वही है कि क्या आज एमएसपी के मसले पर कोई सहमति बन जाएगी? क्या कृषि कानूनों को लेकर कोई बड़ा फैसला आज हो पाएगा? सवाल ये भी है कि अगर आज बात नहीं बनी तो सरकार का अगला कदम क्या होगा? किसान बातचीत का नतीजा न निकलने पर आंदोलन को कितना दूर ले जाएंगे? देखें तेज मुकाबला.