चीन के बीजिंग में आसमानी गार्डनिंग की एक हरी-भरी क्रांति जन्म ले रही है. शहर के पॉल्यूशन को ये कम तो करती ही हैं, सुकून भी देती है. ऐसी गार्डनिंग देख कोई भी यह कह उठेगा कि पत्थरों के शहर में दिल बाग-बाग हो गया.