किसानों के मुद्दे पर एक तरफ सियासत गरमा गई है तो दूसरी ओर किसानों की मोर्चाबंदी मजबूत करने की कोशिश जारी है. हरियाणा के जींद में महापंचायत हो रही है जो इस बात का प्रमाण है कि आंदोलन को नई धार देने की कोशिश की जा रही है. महापंचायत में शामिल होने से पहले ही टिकैत ने अपने तेवर दिखा दिए थे. उन्होंने साफ कहा कि हरियाणा के खाप और किसानों के साथ मिलकर आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे. यही नहीं टिकैत के पहुंचने से पहले ही किसानों ने भी टिकैत को अपना समर्थन दे दिया था. उधर दिल्ली के बॉर्डर पर किसान जमे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए कील और कंटीले तारों की फेंसिंग की गई है. इससे आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्या होगा किसान आंदोलन का हल, देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.