हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे. अदालत की ओर से इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया गया था, जिसमें परिवार का पक्ष पूछा गया था. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में पुलिस के एक्शन को लेकर खासी नाराजगी जताई. हाथरस केस में आज की सुनवाई खत्म हो गई है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 नवंबर को होगी. देखिए 500 खबरें.
The family of the 19-year-old Dalit girl who died after being allegedly raped by four men in UP's Hathras recorded their statement in front of a judge in Lucknow bench of Allahabad High Court. The next hearing in the matter has been scheduled for November 2. Watch 500 News.