scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: 104 फोन कॉल से सामने आएगा सच?

हाथरस केस: 104 फोन कॉल से सामने आएगा सच?

हाथरस केस का सच क्या है. इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश एसआईटी कर रही है. इस बीच एसआईटी को सबूत मिले हैं. जो जांच की दिशा को बदल सकते हैं. एसआईटी को जांच में पता चला है कि आरोपी संदीप और पीडिता के भाई के बीच बीते 5 महीने में 104 बार फोन पर बात हुई. हालांकि पीड़ित परिवार किसी बातचीत से इनकार कर रहा है. लेकिन सीडीआर रिपोर्ट की सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता. देखिए हाथरस का सच, तेज के इस खास कार्यक्रम.

There is a new twist in the Hathras case. According to the Uttar Pradesh police investigation, the 19-year-old woman, who was fatally assaulted, was in constant touch with the main accused of the case. Sandeep Singh of the same village is the main accused in this case of alleged gangrape and fatal assault on the Dalit woman in September. Watch video.

Advertisement
Advertisement