हाई कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद हाथरस का पीड़ित परिवार गांव वापस पहुंच गया. परिवार ने कहा कि इंसाफ मिलने तक अस्थि विसर्जन नहीं करेंगे. वहीं आज सीबीआई क्राइम सीन का मुआयना करेगी. वहीं राजस्थान में करौली के पुजारी हत्याकांड की CB-CID टीम ने गांव जांकर की जांच. वारदात वाली जगह की पड़ताल के दौरान FSL की टीम भी साथ रही. बंगाल में सिख सुरक्षा गार्ड से मारपीट के मसले पर सियासी घमासान जारी है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसकी तुलना जलियांवाला नरसंहार से कर दी. देखें रिपोर्ट.
The Central Bureau of Investigation (CBI), which took over investigation into the Hathras alleged rape case, has started with the probe and a team of the agency will soon be reaching the UP village where the incident took place on September 14. Watch the video for more details.