हाथरस कांड में नक्सली कनेक्शन का आरोप लगने के बाद हड़कंप मच गया है. जबलपुर की रहने वाली एक डॉक्टर, राजकुमारी बंसल पर नक्सलवाद से जुड़े होने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमारी बंसल कई दिनों तक हाथरस में पीड़िता के घर में उसकी भाभी बनकर थीं. उनपर पीड़ित परिवार को भड़काने का भी आरोप लग रहा है. कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स में राजकुमारी बंसल के भीम आर्मी से जुड़ाव होने की बात भी कही जा रही है. खुद को पीड़िता की दूर की रिश्तेदार बताने वाली इस महिला पर नक्सिलयों से संबंध होने का आरोप लगा तो प्रशासन के पसीने छुट गए. हाथरस मामले की नक्सल कनेक्शन वाले एंगल की भी जांच चल रही है. देखें वीडियो.
As investigation starts of brutal Hathras gang-rape case, many new revelations coming out every day with new twist. New sensational claims made that Hathras victim's imposter Bhabhi Doctor Rajkumari Bansal has a connection with Naxalite. Watch the video to know more.