भारत सरकार ने उन यात्रियों को विशेष सुविधा देने का एलान किया है. जो विदेशों की यात्रा करते हैं. क्योंकि कोरोना का वक्त है. और कई देशों में एंट्री के वक्त वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी कर दिया गया है. ऐसे में सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. जिस पर मैसेज करते ही चंद सेंकेंडों में आपके पास आपका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पहुंच जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसका एलान किया. और कहा कि सरकार के इस फैसले से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वीडियो में देखें व्हाट्सएप पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको क्या करना है.
Union Health Minister Mansukh Mandaviya's office said on Sunday announced that people can get their Covid-19 vaccination certificate on WhatsApp. Presently, people have to download their vaccination certificate by logging into the Cowin portal. As per the guideline, you can get the certificate with three easy steps. Watch the video to know more.