बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक उनकी एंजियोप्लासटी सर्जरी सफल रही. राहत की बात है कि गांगुली की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अगले 24 घंटे दादा डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इस मुश्किल घड़ी में में उनका परिवार इस समय साथ है. वहीं सौरव गांगुली के शुभचिंतकों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. देखें रिपोर्ट.
BCCI President Sourav Ganguly was admitted in hospital after suffering a heart attack. According to the doctor, his angioplasty surgery was successful. Ganguly's condition is now out of danger, but for the next 24 hours, Dada will be under the supervision of doctors. His family is also present with him in this difficult time. Well-wishers of Sourav Ganguly wished him a quick recovery. Watch report.