scorecardresearch
 
Advertisement

देश में भयंकर त्रासदी, Corona Crisis पर 'पल्लाझाड़' पॉलिटिक्स कब तक?

देश में भयंकर त्रासदी, Corona Crisis पर 'पल्लाझाड़' पॉलिटिक्स कब तक?

आज भी कोरोना केस ढाई लाख के पार हैं. समूचा देश भयंकर त्रासदी झेल रहा है. मरीजों को इलाज तो दूर की बात, न बेड मिल रहा है, न डॉक्टर, न ऑक्सीजन. हालात बद से बदतर हो चले हैं. समूचे देश में लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं. लेकिन सियासी लोग पूरे दम खम से कोरोना के खात्मे के बजाय एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. कोरोना के बहाने आपसी खुन्नस निकाल रहे हैं. क्या ऐसे ही कोरोना को हराएंगे. क्या ऐसे ही ब्लेमगेम से कोरोना से निजात मिलेगी. इसी पर देखिए तेज मुकाबला.

India on Tuesday reported 2,59,170 new Covid cases and 1,761 deaths in the last 24 hours. As many as1,54,761 discharges were made in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases. Experts say that India is heading towards lockdown. Hospitals across the country are running out of beds, drugs, oxygen, ventilators. But in these difficult times, politicians who are supposed to handle the crisis, are fighting among each other. Watch this video.

Advertisement
Advertisement