कोरोना वैक्सीन के डोज को लेकर सरकार रोडमैप तैयार कर रही है, सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिए जाएंगे महामारी के टीके. देश में तैयार की जा रही हैं 5 कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक- ट्रायल के तीसरे चरण तक पहुंचे कुछ टीके. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, रेल और ट्रेन से सूबे में पहुंचने वाले मुसाफिरों को कोरोना टेस्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री. देखें टॉप 10.
Harsh Vardhan said that a list of the data of health workers is getting prepared and will be uploaded so that they are first to be administered with a coronavirus vaccine. Front line workers such as the police, paramilitary, those involved in sanitisation and those above 65 years in age will also be the first ones to get vaccinated in India.