scorecardresearch
 
Advertisement

Heat Wave: गर्मी का टूट रहा कहर, Monsoon का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर!

Heat Wave: गर्मी का टूट रहा कहर, Monsoon का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर!

जुलाई के इस महीने में शहर-शहर गर्मी का जबरदस्त कहर है. उत्तर भारत में लू चल रही है, दिल्ली में गर्मी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. दिल्ली के मंगेशपुर मे पारा 45 डिग्री पर जा पहुंचा है. वहीं उत्तर भारत के कई शहर गर्म हवा की भट्ठी बने हुए हैं. इतनी गर्मी है कि कूलर और ऐसी तक फेल हो गए हैं. आम तौर पर इस समय तक इन इलाकों में मानसून की बारिश हुआ करती थी लेकिन मौसम विभाग ने सावधान कर दिया है कि इसमें अभी देर लगेगी. देखें ये वीडियो.

Hot and sultry weather in many cities is making days and nights uncomfortable for the people. Heatwave is prevailing in North India, while it is setting a new record every day in Delhi. The mercury has reached 45 degrees in Mangeshpur, Delhi. At the same time, many cities of North India have become hot-air furnaces. Normally by this time, there used to be monsoon rains in these areas, but the Meteorological Department has cautioned that it will take a while. Watch this video.

Advertisement
Advertisement