scorecardresearch
 
Advertisement

अगले दो दिन तक Mumbai में भारी बारिश का अलर्ट, देखें क्या हैं BMC की तैयारियां

अगले दो दिन तक Mumbai में भारी बारिश का अलर्ट, देखें क्या हैं BMC की तैयारियां

हर बारिश मुंबई वालों के लिए राहत कम और आफत ज्यादा लेकर आती है. अगले दो दिन एक बार फिर मुंबई पर भारी पड़ने वाले हैं. कल और परसों मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में लगातार हो रही बारिश से खतरा बढ़ता जा रहा है. आने वाले दो दिनों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी को लेकर बीएमसी ने भी खास तैयारी कर ली है. एनडीआरएफ की टीमों को रेड अलर्ट एरिया में तैनात किया गया है. देखें क्या हैं BMC की तैयारियां.

Mumbai continues to be battered by heavy rainfall two days into the monsoon. Rainfall continued unabated overnight, triggering waterlogging in many parts of the city. Due to heavy rainfall in Mumbai and surrounding areas in the last few days, the India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert for the next two days. Watch this video to know what preparations BMC has made to deal with the heavy rainfall.

Advertisement
Advertisement