इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है. महाराष्ट्र के पुणे जैसे बड़े शहरों के साथ अमरावती, सतारा, रायगढ़ और रत्नागिरी में बाढ़ और बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पुणे और कोंकण संभाग में पिछले तीन दिन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र के कई जिलों में एनडीआरएफ से लेकर कोस्ट गार्ड तक की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं. महाराष्ट्र की महातबाही में अब तक 112 लोगों की मौत हो गई है. 53 जख्मी हो गए जबकि 99 लोगों का कोई अता-पता नहीं है. अब तक 1 लाख 35 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri, Amravati, Satara, Raigad, and several other districts. As per the state government's data, about 112 people have lost their lives in rain-related incidents and 99 are still missing in Maharashtra till Saturday. About 1 lakh 35 thousand people have been rescued from the flood-affected areas. Watch this report.