कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है. बर्फबारी के बाद कश्मीर और सुंदर दिखने लगता है. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर के कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है. सब कुछ सफेद नजर आ रहा है. गुलमर्ग, शोपियां, द्रास जैसे जिलों में जमकर बर्फबारी हुई है. घाटी में इस वजह से कई जगहों पर हाइवे भी बंद कर दिया गया है. देखें यह रिपोर्ट.
Kashmir is called the paradise on the earth. Heavy snowfall occured in Kashmir now a days. White sheets of snow can be seen all over. Districts like Gulmarg, Shopian, Drass also facing heavy snowfall. Highways are closed at many places in the valley due to heavy snowfall. Watch report.