उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने हिमालयी क्षेत्रों में अगले 24 घंटो में रिकार्डतोड़ बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा उत्तराखंड के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की भी चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा हो जाने की वजह से रास्ते बंद कर दिए गए हैं. कई पहाड़ी क्षेत्रों में पाइप के फट जाने की वजह से पानी की सप्लाई भी बंद होने की खबर है. देखें यह रिपोर्ट.
Heavy snowfall continues in Uttarakhand and Himachal. Meteorological Department predicted record-breaking snowfall in the next 24 hours in the Himalayan regions. Apart from this, Orange alert is also issued in 5 districts of Uttarakhand. Roads were closed in many areas of Himachal Pradesh due to heavy snowfall. Supply of water also stopped due to the bursting of pipes in many hilly areas. Watch report.