महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है. अब पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे खाने-पीने के चीजों के भी मंहगे होने का अनुमान है. ऐसे में देशभर में पेट्रोल- डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के मंहगे होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ इस साल कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होना है. इस रिपोर्ट में देखिए इसबार आम लोगों पर कैसे पड़ी महंगाई की मार.
Prices of fuels are constantly increasing. Protests are also taking place across the country against the rising prices of petrol and diesel. According to experts, a hike in the prices of crude oil is the main reason for the hike in prices. Watch the video for more information.