कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने दुनिया के कई देशों में अपना कोहराम मचा रखा है. यूके में अबतक 13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. इसके बावजूद नए स्ट्रेन से संक्रमण काफी तेजी से फैलता हुआ दिख रहा है. हालात बिगड़ते देखकर ब्रिटेन सरकार ने फरवरी मध्य तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया. वहीं दूसरे स्ट्रेन के कहर से जर्मनी भी नहीं बच पाया. जर्मनी में बढ़ते केसेज को देखते हुए एहतियात के तौर पर 31 जनवरी तक लॉकडाउन लगाया गया है. देखें रिपोर्ट.
Britain closed its schools on Tuesday ahead of a new national lockdown and Germany extended its shutdown of businesses and offices for another three weeks, as Europe battles surging coronavirus infections. Watch the video for more information.