scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दिल्ली में अचानक कैसे बढ़ गया कोरोना?

VIDEO: दिल्ली में अचानक कैसे बढ़ गया कोरोना?

कोरोना से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हो गया है. दिल्ली में कोरोना काल बन गया है. 18 नवंबर को दिल्ली में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हुई है. 18 नवंबर को 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हालात जरा बेहतर क्या हुए लोगों ने बाजारों में, सड़कों पर बिना मास्क वाले चेहरों का हुजूम नजर आने लगा. त्योहार आया तो लोग ऐसे मगन हुए कि हर कायदा भूल गए. न मास्क याद रहा. न सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रहा. देखें वीडियो.

Over 7500 new cases in capital and 98 deaths in the last 24 hours as 3rd wave in Delhi intensifies. Amit Shah takes stock as the Delhi govt orders private hospitals to block more beds. In this video watch How the COVID-19 pandemic in Delhi at an extreme.

Advertisement
Advertisement