वक्त बदलने के साथ-साथ आतंकवाद का तरीका भी बदला है. भारत के दोनों पड़ोसी, चीन और पाकिस्तान अब आतंकवाद के इसी बदले हुए तरीके का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ हर रोज साजिशें रचने में जुटे हैं. कभी सीमा पार से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं, कभी साइबर स्पेस पर हमला किया जा रहा है तो कभी जैविक हथियार के इस्तेमाल की बातें सामने आ रही हैं. इन बड़ी चुनौती से बचाव के लिए भारतीय फौज कैसी तैयारी कर रही है क्योंकि भारतीय सेना को पता है कि बदलते वक्त के साथ-साथ जंग टेक्नॉलजी की बदौलत लड़ी जा रही है तो टेक्नॉलजी के जरिए ही इस जंग को जीता जा सकता है. देखें आतंक के आसमानी ड्रोन देश की सुरक्षा के लिए कितने खतरनाक हैं और इनसे कैसे निपटा जा रहा है.
In the wake of the drone threat, security agencies in Jammu have installed an anti-drone system at the Air Force station. Here's all you need to know about the anti-drone system.