अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार विवादों में घिरी रहती है. इस बार उन्होंने पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन किए गए ट्वीट के जवाब में किसानों को आंतकवादी बताया है. इस ट्वीट में उन्होंने किसानों को देश तोड़ने वाला भी बताया. यह पहला मौका नहीं है, जब कंगना ने किसान आंदोलन के खिलाफ लिखा है. इससे पहले भी वह ट्वीटर पर दिलजीत दोसांझ से इस मुद्दे पर भिड़ चुकी हैं. कंगना अपने कई और ट्वीट की वजह से भी विवादों में आ चुकी है. नाथूराम गोडसे पर किए गए ट्वीट की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी थी. देखें रिपोर्ट.
Actress Kangana Ranaut is constantly involved in controversies these days. This time, She described agitating farmers as terrorists. It is not the first time Kangana has written against the farmers movement. Earlier, she involved in tweeter fight with Diljit Dosanjh on farmers agitators. Also Kangana has been in controversies for her other tweets too. His tweet on Nathuram Godse got high criticism on social media. Watch video.