2020 में फ्रांस से भारत को राफेल मिल गया. राफेल के आने के बाद दुश्मनों के खेमे में खलबली मच गई है. भारत की इस ताकत को देखकर चीन और पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं. दोनो देश अब भारत से सीधे टक्कर लेने से कतरा रहे हैं. भारत ने फ्रांस से 36 राफेल मंगवाए थे. इनमें से अभी तक 8 राफेल देश में पहुंच चुके हैं. 28 बचे राफेल अगले साल तक भारत पहुंच जाएंगे. देखें यह रिपोर्ट.
France delivered Rafale to India in 2020. After the arrival of Rafale, panic created among the enemy countries. China and Pakistan are also shocked. India had ordered 36 Rafale from France. So far, 8 Rafale arrived in the country. The 28 remaining planes will reach India by next year. Watch report.