टीकाकरण को लेकर लोगों के जहन में सवाल हैं तो राहत देने के लिए अभियान से जुडी गुड न्यूज भी है. अबतक 4 लाख के करीब लोगों को टीका लग चुका है और सुखद बात ये है कि किसी को भी कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है. ये खबर उन लोगों के लिए है जो अपने मन में वैक्सीन के लेकर दुविधाओं के जाल बुन चुके हैं. 3 दिन के दौरान देश में 3 लाख 81 हजार 305 को टीका लगाया गया है. जिसमें से सिर्फ 580 लोगों में मामूली साइड इफेक्ट देखने को मिला है. इस वीडियो में आंकड़ों के जरिए समझिए कितनी सेफ है कोरोना वैक्सीन.
Is it safe to get corona vaccine? Does corona vaccine have some side effects? These are some questions that everyone wants to know. In this video watch the data to understand how safe corona vaccine is.