हिन्दुस्तान में फरवरी मार्च से शुरू हुआ कोरोना काल लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए मजबूर कर दिया है. लॉकडाउन में काफी दिनों तक लोग घरों में रहे. इस दौरान पूरा इंडिया ठप था. ना ट्रेनें चल रहीं थीं. ना मेट्रो दौड़ रहे थे. ना बसें चल रहीं थीं. ना हवाई जहाज उड़ रहे थे. सबपर पाबंदी थी. अब एहितायत के साथ बहुत कुछ खुल चुका है. लेकिन अब भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है जो कोरोना काल में अब तक अपने घर, गांव और शहर से किसी दूसरे शहर या राज्य नहीं गए. ऐसे लोग अगर यात्रा के लिए निकलते हैं तो उन्हें काफी हैरानी हो सकती है. क्योंकि सफर चाहे कोई भी हो. हर सफर के लिए नए नए नियम आ चुके हैं. देखें वीडियो.
The Covid crisis has changed the lifestyle of the world. In India, Coronavirus forced people not to unnecessarily get out of their homes. People stayed in homes for a long time in lockdown. Travell was banned. Now, as India is slowly moving towards unlocking, transportation is also opening up. However, there are new traveling guidelines amid Covid-19 risks. Watch the video for more details.