सड़क पर तो आपने गाड़ियों के कई एक्सीडेंट देखे होंगे, लेकिन समंदर में जहाजों का एक्सीडेंट शायद ही कभी देखा होगा. लेकिन टर्की में एक ऐसा हादसा हुआ कि एक समुद्री जहाज यार्ड पर खड़े अन्य जहाजों को टक्कर मारता हुआ समंदर से बाहर निकलने को आतुर दिखा.